जयपुर.जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस कांस्टेबल भर्ती, आर्मी भर्ती और एग्रीकल्चर भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस की सजगता के चलते पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से बच गया.
पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लिया है. गिरोह के सदस्य एग्जाम से 2 घंटे पहले पेपर आउट करते थे और 6 लाख रुपये में अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया करवाते थे. पेपर आउट होने से पहले गिरोह डेढ़ लाख रुपए की पहली किस्त एडवांस लेते और उसके बाद बाकी राशि बाद में लेते थे. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में गिरोह के मास्टरमाइंड राजेंद्र मीणा को दबोचा गया है. पुलिस ने मास्टरमाइंड राजेंद्र मीणा को डेढ़ लाख रुपए लेते हुए धर दबोचा.
गिरोह आर्मी भर्ती, एग्रीकल्चर और पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करता था. अब तक दर्जनों परीक्षाओं के पेपर आउट होने की बात भी सामने आई है. भर्ती परीक्षाओं के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं. अब 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होनी है. भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से बच गया. विराट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है.
पढ़ें-करौली : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग...एक की मौत, 6 जख्मी
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए भर्तियों के दौरान युवाओं को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह की विशेष निगरानी रखते हुए सूचनाएं एकत्रित की गई. जयपुर ग्रामीण पुलिस की डीएसटी टीम के प्रभारी हेमराज मीणा को निर्देशित किया गया था. जिस पर डीएसटी टीम और विराट नगर थाना पुलिस ने विशेष निगरानी रखते हुए सतर्कता बरती. पुलिस की स्पेशल टीम गठित कर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर उपलब्ध करवाने और नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य राजेंद्र प्रसाद मीणा को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.