जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना प्रकोप के कारण लॉकडाउन में पतंग उड़ाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी.
बता दें कि पुलिस ड्रोन कैमरा के जरिए जयपुर शहर में पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखेगी. पहले लोगों से समझाइश की जाएगी और फिर ड्रोन कैमरे के जरिए पतंग उड़ाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के चलते जयपुर शहर में पतंगबाजी का दौर चल रहा है. ऐसे में आशंका है कि लॉकडाउन में हो रही पतंगबाजी से कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है. पुलिस लोगों से समझाइश कर रही है कि छतों पर एकत्रित होकर पतंगबाजी नहीं करें और नहीं माने तो ड्रोन कैमरा से पहचान कर पतंग उड़ाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पतंगबाजी से कोरोना के संक्रमण को लेकर ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि पतंगबाजी से कोरोना संक्रमण हो सकता है. इसके बाद प्रशासन की ओर से परकोटे क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से पतंगबाजों पर नजर रखी जा रही है.
पढ़ें-SPECIAL REPORT: जयपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे कहीं पतंगबाजी तो कारण नहीं?
परकोटे में हो रही पतंगबाजी
कोरोना हॉटस्पॉट परकोटे में जमकर पतंगबाजी हो रही है. संक्रमित व्यक्ति पतंग को छूते हैं और डोर बांधकर पतंग उड़ाते समय डोर पकड़ने वालों को भी संक्रमण होने का खतरा रहता है. साथ ही पतंग गिरने पर उसको पकड़ने वाला भी संक्रमित हो सकता है. पतंगबाजी से छतों पर भीड़ एकत्रित होने की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है और झगड़े की स्थिति भी बन सकती है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से मौखिक आदेश जारी किए गए हैं और पतंग बाजों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.