राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सैनिटाइजर की परमिशन के आड़ में शराब तस्करी, पुलिस ने पकड़ा 923 कार्टन अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक - Illegal smuggler arrested

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब के 923 कार्टन भरे एक ट्रक जब्त किया. सैनिटाइजर की परमिशन लेकर शराब तस्करी की जा रही थी. पुलिस के अनुसार से छत्तीसगढ़ निर्मित शराब है, जिसकी कीमत 35 लाख आंकी जा रही है.

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, जयपुर में अवैध शराब जब्त, Illegal smuggler arrested, Illicit liquor confiscated in Jaipur
अवैध शराब जब्त

By

Published : Apr 19, 2020, 9:09 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:38 PM IST

जयपुर. विश्वव्यापी महामारी बने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया भी सक्रिय हो गए हैं. लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब माफिया धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं.

पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा

जयपुर जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने अवैध रूप से ट्रक में लाई जा रही अवैध शराब पकड़ा है पुलिस ने जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. सैनिटाइजर की परमिशन की आड़ में शराब का परिवहन किया जा रहा था.ट्रक में अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 923 कार्टन भरे थे.

ये पढ़ें:जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने बांटा 6 क्विंटल सूखा राशन, 91 हजार लोगों तक पहुंचाया खाना

बता दें कि पुलिस के मुताबिक सभी शराब की ब्रांड छत्तीसगढ़ की बताई जा रही है. तस्कर शराब को ट्रक से उतारकर पिकअप में लोड कर रहे थे. पुलिस ने शराब से भरे ट्रक के साथ पिकअप को भी जप्त किया है.तस्कर पिकअप में सब्जी की खाली केरेट से ढककर जयपुर जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस की ओर से जप्त की गई शराब की कीमत बाजार में करीब 35 लाख रुपए से भी ज्यादा की बताई जा रही है ये ट्रक अंबाला से राजस्थान आया था. पुलिस ने शराब तस्कर रामजीलाल जाट को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये पढ़ें:पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला, अब बिना मास्क के नहीं मिलेगा Diesel-Petrol

लॉकडाउन की आड़ में शराब माफिया ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में सक्रिय हो रहे हैं. चंदवाजी थाना अधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details