जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सीकर के प्राइवेट कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के मुताबिक अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने के मामले में आरोपी मुकेश और देवीलाल को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों के कब्जे से 78 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. इसके साथ ही तस्करी के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है. जांच पड़ताल में सामने आया है कि दोनों आरोपी दांतारामगढ़ सीकर जिले के रहने वाले हैं. आरोपी देवीलाल प्राइवेट कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुका है.
जयपुर शहर में इस में एक मोटरसाइकिल के जरिए वे मादक पदार्थ सप्लाई कर रहे थे. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि झालावाड़ से दलाल के मार्फत स्मैक 3 हजार रुपये प्रति ग्राम की दर से लाई जाती थी. आरोपी जयपुर शहर में 5 से 6 हजार रुपये प्रति ग्राम की दर से इसे बेच रहे थे.