राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cyber Crieme : लोन के लिए अप्लाई करने वाले हो जाएं सावधान, ऐसे जाल में फंसा रहे हैं साइबर ठग - जयपुर पुलिस

साइबर ठग इन दिनों लोन के लिए अप्लाई करने वाले लोगों का डाटा चुराकर उन्हें अपने जाल में फंसा रहे हैं. ऐसे में जयपुर पुलिस के आला अधिकारी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि, वो किसी भी व्यक्ति को अपनी पहचान या बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी साझा ना करें.

jaipur news, rajasthan news
जयपुर पुलिस ने लोगों से की बैंक संबंधित जानकारी साझा ना करने की अपील

By

Published : Oct 21, 2020, 5:34 PM IST

जयपुर.साइबर ठग इन दिनों एक नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. विभिन्न मोबाइल एप्स के जरिए लोन के लिए अप्लाई करने वाले लोगों का डाटा चुराकर उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और सिविल कार्ड बंद करने का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसा रहे हैं.

जयपुर पुलिस ने लोगों से की बैंक संबंधित जानकारी साझा ना करने की अपील

ऐसे में ठगों के इस नए पैंतरे से लोगों को बचाने के लिए जयपुर पुलिस के आला अधिकारी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि, वो किसी भी व्यक्ति को अपनी पहचान या बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी साझा ना करें. यदि कोई व्यक्ति आपके घर आकर भी आपसे ये सभी जानकारी मांगता है तो भी उसे कुछ ना बताएं और तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें.

ये भी पढ़ेंःज्वेलरी शोरूम से 1 करोड़ की लूट करने वाले बदमाश चिन्हित, जयपुर पुलिस का दावा जल्द होगा खुलासा

दरअसल, साइबर ठग डाटा चुराकर ऐसे लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिन्होंने विभिन्न मोबाइल एप्स के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई किया हुआ है. साइबर ठग उन लोगों को मैसेज भेज गुमराह कर रहते हैं कि, हमारी टीम आपकी जांच कर रही है और कभी भी आपके घर आ सकती है. उसके बाद सिविल कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि हमेशा के लिए बंद किए जा सकते हैं.

ऐसे में व्यक्ति घबरा कर जब उस नंबर पर कॉल करता है तो, उसे एक लिंक भेजा जाता है. जिसमें बैंक, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाती है. जैसे ही व्यक्ति उसमें वो जानकारी भरता है तो, वैसे ही ठग उसके खाते से रुपए उड़ा देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details