राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस : बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों की खैर नहीं...

जयपुर पुलिस की तरफ से बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाइड करवाकर ध्वनि प्रदूषण करने और मॉडिफाइड साइलेंसर के जरिए पटाखे छोड़ने जैसा साउंड निकालने वाले चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसके साथ पुलिस उन मैकेनिक्स की भी तलाश कर रही है जो ऐसे साइलेंसर बनाते हैं.

modified silencer bikes,  jaipur police action
मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक्स

By

Published : Dec 4, 2020, 9:22 PM IST

जयपुर. पुलिस की तरफ से बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाइड करवाकर ध्वनि प्रदूषण करने और मॉडिफाइड साइलेंसर के जरिए पटाखे छोड़ने जैसा साउंड निकालने वाले चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने एक आदेश जारी कर चारों जिलों के डीसीपी को ऐसे दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जो बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करते हैं या वो वाहन चालक जो तेज ध्वनि निकालकर चौंकाने का काम करते हैं.

पढ़ें:आरएएस भर्ती के साक्षात्कार लेने पर अंतरिम रोक...

डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि साउथ जिले के प्रत्येक थाने की तरफ से मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साउथ जिले में कार्रवाई करते हुए अब तक 100 से भी अधिक ऐसी बाइक्स सीज की जा चुकी हैं, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे हुए पाए गए.

इसके साथ ही दोपहिया वाहन चालकों से नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना राशि भी पुलिस वसूली रही है. वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही अब पुलिस उन मैकेनिक की तलाश भी कर रही है जो बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाने का काम करते हैं. जिले में जितने भी मैकेनिक हैं, उन सभी को बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर ना लगाने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details