जयपुर. भाजपा ने जयपुर नगर निगम चुनाव के दौरान बगावत करने वाले अपने कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है. भाजपा नेता मदन दिलावर ने शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जयपुर नगर निगम के हेरिटेज और ग्रेटर चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के सामने खड़े होने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
मदन दिलावर ने बताया कि पार्टी की ओर से ऐसे कार्यकर्ताओं को पहले समझाया गया था और कहा गया था कि पार्टी ने अधिकृत तौर पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं तो ऐसे में वह अपना नाम वापस ले लें. लेकिन नाम वापस नहीं लेने पर पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए करीब 29 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
पढ़ें-कोरोना काल में बदले चुनावी रंग, प्रचार सामग्री विक्रेताओं को नुकसान लेकिन 'मास्क' बने पहली पसंद
हेरिटेज क्षेत्र में इन्हें किया गया निष्कासित
भाजपा ने जयपुर हेरिटेज क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ने वाले 16 भाजपा कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया है. जिसमें वार्ड नंबर 3 से नरेंद्र सैनी, वार्ड नंबर 30 से विजय राज शर्मा, वार्ड नंबर 17 से पुष्पेंद्र टेलर, वार्ड नंबर 18 से अमिता कुमावत, वार्ड नंबर 33 से तनुज गुप्ता, वार्ड नंबर 56 से लक्ष्मी देवी, वार्ड नंबर 58 से सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर 58 से रिंकी चौधरी, वार्ड नंबर 62 से रुखसाना, वार्ड नंबर 65 से जाफर, वार्ड नंबर 69 से नरेश ब्रह्मभट्ट, वार्ड नंबर 71 से राजेश गुर्जर, वार्ड नंबर 74 से कुसुम यादव, वार्ड नंबर 74 से अजय यादव, वार्ड नंबर 90 से गोपेश्वर प्रसाद गुप्ता और वार्ड नंबर 93 से नीता खेतान को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है.
ग्रेटर में इन पर हुई कार्रवाई
जयपुर नगर निगम ग्रेटर से वार्ड नंबर 16 के मीना मूर्तिकार, वार्ड नंबर 18 के राजेंद्र, वार्ड नंबर 124 की आशा शर्मा, वार्ड नंबर 125 से कांता शर्मा, वार्ड नंबर 126 से धर्मा चौधरी, वार्ड नंबर 149 से स्वाति परनामी, वार्ड नंबर 51 से रेणुका कंवर, वार्ड नंबर 150 से संजीव शर्मा, वार्ड नंबर 4 से मीनाक्षी सैनी, वार्ड नंबर 13 से रणजीत राजावत, वार्ड नंबर 16 से विजयलक्ष्मी ग्रोवर, वार्ड नंबर 53 से गजेंद्र सिंह और वार्ड नंबर 14 से विनोद मेहरा पर कार्रवाई की गई है.