जयपुर.स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की पहली दो तिमाही में जयपुर का प्रदर्शन पहले से बेहतर जरूर हुआ है. लेकिन इसका फायदा जयपुर को आखिरी ऑब्जर्वेशन में नहीं मिल पाएगा. ऐसे में अब सफाई के उचित प्रबंधन से ही जयपुर की रैंक सुधर सकती है.
केंद्रीय, शहरी और आवास विकास मंत्रालय इस बार पूरे साल स्वच्छता सर्वेक्षण कर रहा है. जिसके तहत अप्रैल से जून तक चले पहले चरण में जयपुर को 25वां स्थान, जबकि जुलाई से सितंबर तक चले दूसरे चरण में 31वां स्थान मिला है. जबकि तीसरा चरण अक्टूबर से जनवरी तक का है. हालांकि दिल्ली से आई टीम ने सर्वे के दौरान जिन शहरवासियों से सवाल पूछे उसमें वो नाखुश नजर आए. जबकि स्वच्छता सर्वे 2020 से पहले आई दो तिमाही की रैंकिंग ने जयपुर नगर निगम प्रशासन में उत्साह लाने का काम किया है.
निगम प्रशासक विजयपाल सिंह ने इसे बड़ा अचीवमेंट नहीं मानने की बात कहते हुए कहा कि अभी जो अंक मिले हैं वो डॉक्यूमेंटेशन और ऑब्जरवेशन के हैं. लेकिन अभी इससे बेहतर करने की जरूरत है.