जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल ने सबसे कम समय में रेरा में प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन का अर्धशतक पूरा किया है. मंडल पहली संस्था है, जिसने एक भी प्रोजेक्ट बिना रेरा रजिस्ट्रेशन के लॉन्च नहीं किया. आवासन मंडल की इस उपलब्धि पर राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेट अथॉरिटी के चेयरमैन एनसी गोयल ने आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को बधाई भी दी.
रियल एस्टेट क्षेत्र में घर खरीददारों के हितों की रक्षा करने, डेवलपर्स की जवाबदेही तय करने और घर खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 2017 में राजस्थान रियल एस्टेट ग्रुप बनाए गए थे. साल 2019 में राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी रेरा की स्थापना की थी. केंद्रीय कानून के मुताबिक, ऐसे प्रोजेक्ट्स जिन का क्षेत्रफल 500 वर्ग मीटर से ज्यादा है, उन्हें रेरा में पंजीकृत कराना अनिवार्य है.