जयपुर.धन्वंतरी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी में चौथा आयुर्वेद दिवस मनाया गया. बता दें कि यह कार्यक्रम केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया. इस मौके पर केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने प्रदेश में खोले गए 500 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को लेकर बड़ी घोषणा की और कहा कि जल्द ही केंद्र की ओर से इन सेंटर्स के लिए राशि जारी कर दी जाएगी. इसे लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को लेकर 60 प्रतिशत राशि केंद्र की ओर से जारी की जाएगी. वहीं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी.
ऐसे में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केंद्रीय आयुष मंत्री से जल्द से जल्द यह राशि जारी करने की मांग रखी. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि आयुर्वेद हमारे देश की एक प्राचीन पद्धति है, जिसे आज अन्य देश भी अपना रहे हैं. ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि देश में अधिक से अधिक आयुर्वेदिक इलाज को बढ़ावा दिया जाए. वहीं इस बार आयुर्वेद दिवस आयुर्वेद के माध्यम से दीर्घायु विषय पर मनाया गया.