जयपुर.राजधानी में बने शेल्टर होम से श्रमिकों को घर भेजे जाने के बाद अब कॉलेज और कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को घर भेजने की कवायद शुरू हो गई हैं. इसके लिए जिला प्रशासन स्टूडेंट्स की सूची तैयार कर रहा है. वहीं, 3 कंट्रोल रूम भी शुरू किए गए है. इन कंट्रोल रूम पर फोन करके संस्थान बाहर जाने वाले स्टूडेंट्स का डेटा भेज सकते है. इन स्टूडेंट्स को जयपुर से दूसरे राज्यों और जिलों में भेजा जाएगा.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि इन कंट्रोल रूम पर मिलने वाली सूचनाओं के आधार पर एक लिस्ट तैयार की जाएगी. इस लिस्ट में यह निर्धारित किया जाएगा कि कौन-सा स्टूडेंट्स किस जिले या राज्य का है. उसी के आधार पर बसों का रूट निर्धारित करते हुए संचालन करवाया जाएगा. साथ ही उसी के आधार पर बसों की संख्या भी निर्धारित की जाएगी. वहीं, चार दिन पहले ही प्रदेश भर में करीब 800 श्रमिकों को जिलों में भेजा गया था.
पढ़ें- प्रवासी मजदूरों का छलका दर्द, ईटीवी भारत को सुनाई दास्तां...बोले रहमो-करम पर कट रहे दिन