राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली चोरी को लेकर जयपुर डिस्कॉम सख्त, 5 महीने में पकड़े 28 हजार से ज्यादा मामले, 23 करोड़ रुपए का वसूला जुर्माना - jaipur electricity news

बिजली चोरी को लेकर जयपुर डिस्कॉम ने सख्त रवैया अपनाते हुए इस पर रोक लगाने के लिए जून से सतर्कता जांच अभियान चला रखा है. जिसके तहत अब तक बिजली चोरी के 28 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके है. जिनमें कुछ मामलों में बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

जयपुर में बिजली चोरी की खबर, Jaipur Discom strict on power theft, जयपुर में विद्युत चोरी, power theft in jaipur

By

Published : Nov 3, 2019, 2:39 PM IST

जयपुर.बिजली चोरी को लेकर जयपुर डिस्कॉम बेहद सख्त हो गया है. बिजली चोरी और दुरुपयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जून महीने से जयपुर डिस्कॉम की ओर से सतर्कता जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ज्यादा बिजली छीजत वाले फीडरों और बिजली चोरी बहुल क्षेत्रों को चिन्हित कर सतर्कता अधिकारी जांच कर रहे है.

बिजली चोरी के खिलाफ डिस्कॉम सख्त

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले सभी 13 सर्किलों में बिजली चोरी और बिजली दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जून से अक्टूबर महीने तक बिजली चोरी और बिजली दुरुपयोग के 28 हजार 657 मामले पकड़े गए है.

ये पढेंः दिल्ली के बाद जयपुर में भी स्मॉग का असर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंची 226 के पार

सतर्कता अधिकारियों ने इन मामलों में 68 करोड़ 37 लाख का जुर्माना लगाया है. जिनमें से 23 करोड़ 18 लाख के राजस्व वसूली भी की जा चुकी है. बाकी जुर्माना राशि वसूलने के प्रयास किए जा रहे है. साथ ही बताया कि जुर्माना राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जाएगी.

ये पढेंःजयपुर और अजमेर से हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों में बढ़ाए कोच

बता दें कि बिजली चोरी निरोधक पुलिस थानों में पिछले 5 महीने में जून से अक्टूबर तक 4527 एफआईआर दर्ज की गई है. जिनमें से 131 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 51 व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया गया है. बाकी मुकदमों में भी जल्द ही जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अभियान के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट्स, होटलों, ढाबों, के साथ ही बहुमंजिला इमारतों, संस्थानों, मोबाइल टावरों, क्रेशर, आरओ प्लांट्स आदि की जांच पर विशेष जोर दिया गया है. जांच अभियान आने वाले दिनों में भी और प्रभावी तरीके से जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details