राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर डिस्काॅम ने विद्युत बिलों के भुगतान की तिथि बढाई

जयपुर डिस्काॅम ने विद्युत बिलों के भुगतान की तिथि बढा दी है. अब उपभोक्ता बिना ब्याज/पेनल्टी के अब 17 मार्च तक अपने विद्युत बिल का भुगतान निगम काॅउण्टर, ई-मित्र काउण्टर अथवा ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
जयपुर डिस्काॅम ने विद्युत बिलों के भुगतान की तिथि बढाई

By

Published : Mar 17, 2021, 12:43 PM IST

जयपुर. शहर के डिस्काॅम की ओर से बैंको की 15 और 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को ध्यान में रखते हुए सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को माह मार्च, 2021 में जारी किए विद्युत बिलों, जिनकी भुगतान की नियत तिथि 15 और 16 मार्च, 2021 है, उसे बढ़ाकर अब 17 मार्च, 2021 कर दिया गया है.

जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि, ऐसे सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता बिना ब्याज/पेनल्टी के अब 17 मार्च तक अपने विद्युत बिल का भुगतान निगम काॅउण्टर, ई-मित्र काउण्टर अथवा ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है.

यह भी पढ़ें:भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी

ऐसे में जयपुर डिस्कॉम के इस आदेश के बाद उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है, जो उपभोक्ता बैंकों की हड़ताल की वजह से बिजली बिल भरने को लेकर परेशान हो रहे थे, अब बिल भरने की तिथि आगे बढ़ने से वो काफी खुश भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details