जयपुर. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने भीलवाड़ा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2.96 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया और साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि सीआईडी सीबी के पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ और उनकी टीम ने भीलवाड़ा के लाडपुरा में जंगल के पास गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर को 2 किलोमीटर पीछा कर दबोचा. पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम को यह सूचना मिली थी कि, चित्तौड़गढ़ में बेंगू इलाके से राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित एक गांव से भारी मात्रा में डोडा चूरा गाड़ी में भरकर जोधपुर ले जाया जा रहा है. जिस पर पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने भीलवाड़ा पहुंच स्कॉर्पियो गाड़ी का 38 किलोमीटर की दूरी तक पीछा किया.