जयपुर.पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने कोटा शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में बाईपास चौराहे पर एक मारुति सुजुकी गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान एक तस्कर के कब्जे से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई.
क्राइम ब्रांच की टीम ने स्मैक तस्करी के मामले में आरोपी प्रेमाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए है. एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा के मुताबिक क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर आईजी विजय कुमार सिंह के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. क्राइम ब्रांच के पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, मदन शर्मा, राधा मोहन और करणी सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान निकाय चुनाव 2021: कांग्रेस पर्यवेक्षक टिकट के लिए योग्य नामों का पैनल बनाकर जयपुर के लिए रवाना
पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम कोटा शहर पहुंची, जहा अनंतपुरा थाना पुलिस के सहयोग से कोटा झालावाड़ हाईवे बाईपास चौराहे पर गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली, तो तस्कर गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को दबोच कर गहनता से पूछताछ की. इसके बाद आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है.
एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक तस्कर के खिलाफ कोटा के अनंतपुरा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर प्रेमाराम ने बताया कि वह यह स्मैक इंदरगढ़ निवासी इरफान को देने जा रहा था, जो आगे लाखेरी, इंदरगढ़, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर में स्थानीय तस्करों को सप्लाई करता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से विभिन्न ब्रांड के 156 पव्वे बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक आरोपी को अवैध गांजा बेचते हुए भी गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के मुताबिक अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. सांगानेर सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र सिंह सांसी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है. वहीं आरोपी सरदार मीणा को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से विभिन्न ब्रांड के 156 पव्वे शराब के बरामद किए गए हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.