जयपुर.राज्य सरकार के आदेशानुसार सोमवार से धार्मिकस्थलों के कपाट खुल गए हैं. लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़े मंदिरों के प्रबंधकों ने इसे दर्शनार्थियों के लिए खोलने में असमर्थता जताई है. हालांकि कई छोटे और कुछ बड़े मंदिरों के पट श्रदालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. ऐसे में उन मंदिरों में एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का प्रयोग ना हो इसके लिए परिसर में आयुर्वेदिक सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.
शहर में साढ़े पांच माह बाद खुले मंदिरों पर रौनक दिखाई देने लगी है. ऐसे में मंदिरों में एल्कोहल रहित सेनिटाइजर की आवश्यकता को देखते हुए आर्ष संस्कृति दर्शन ट्रस्ट और जुगल किशोर भारद्वाज के द्वारा बड़ी चौपड़ स्थित ध्वजाधीश गणेश मंदिर में नि:शुल्क वितरण किया गया. इस मौके पर गोविंद देव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी, सरस निकुंज के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया, काले हनुमानजी चांदी की टकसाल से योगेश शर्मा, लोहागर्ल गांव से अनु शर्मा, वैद्य युगल किशोर भारद्वाज, गढ़ गणेश मंदिर से रघु मेहता और धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय मौजूद रहे.