राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिवाली विशेष: इस दिवाली गुलाबी नगर के बाजारों में उड़ेगा चंद्रयान-2

दिवाली को लेकर गुलाबी नगरी दुल्हन की तरह सज चुका है. यहां के बाजारों में अव्वल आने की होड़ मची हुई है. जिसके चलते सभी बाजारों को अलग अलग थीम पर सजाया गया है. गुलाबी नगरी का स्मार्ट बाजार किशनपोल के प्रवेश द्वार पर जहां चंद्रयान-2 उड़ता नजर आएगा तो वहीं छोटी चौपड़ पर एफिल टावर आकर्षण का केंद्र बनेगा.

jaipur news, jaipur latest news, जयपुर न्यूज, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, दिवली की तैयारी, गुलाबी नगरी जयपुर, jaipur adorned like a bride

By

Published : Oct 23, 2019, 3:21 PM IST

जयपुर. दिवाली को अब मात्र 4 दिन ही बचे है. राजधानी के सभी बाजारों को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है. यहां के बाजार किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहे हैं. किशनपोल के बाजार में चंद्रयान-2 आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा. वहीं बाजारों में इस बार पांच नहीं बल्कि 7 दिन की रोशनी रहेगी.

जयपुर के बाजार त्यौहारों के लिए सजकर हुए तैयार

किशनपोल बाजार में चंद्रयान-2 रहेगा आकर्षण का केंद्र

राजधानी के स्मार्ट बाजार किशनपोल को इस बार बहुत आकर्षित थीम पर सजाया गया है. किशनपोल के अजमेरी गेट पर चंद्रयान-2 देखने को मिलेगा तो वहीं छोटी चौपड़ पर पेरिस का मशहूर आईफिल टावर बनाया गया है. टावर की ऊंचाई करीब 55 फीट रखी गई है. किशनपोल बाजार के व्यापारी संतोष मोटवानी ने बताया कि इस बार देशभक्ति की थीम पर बाजार को सजाया गया है. 27 इलेक्ट्रॉनिक डॉल्स लगाई गई है जो डांस करते हुए वेलकम करेगी. किशनपोल का स्विच ऑन 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा जो 28 अक्टूबर तक रहेगा.

पढ़ें- दीवाली स्पेशल: जोधपुर में पटाखा मिठाई की धूम, 1600 रुपए प्रति किलो है भाव

चांदपोल बाजार को श्याम दरबार के रूप में सजाया गया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि बाजार में रंग-बिरंगी ट्यूब लाइट के साथ श्याम दरबार सजाया गया है. चांदपोल में 24 अक्टूबर को स्विच ऑन किया जाएगा. इसके साथ ही जौहरी बाजार में एलईडी लाइट्स लगाई गई है. जिसमें 100 से भी ज्यादा रंग बदलते है. वही जौहरी बाजार के व्यापारियों द्वारा बरामदों पर आकर्षित स्टेज भी बनाए गए है.

एमआई रोड पर स्वछता का दिया जाएगा संदेश

एमआई रोड की सजावट में गए साल के हिसाब से ही स्वछता और नो प्लेसिस यूज का संदेश दिया जाएगा. एमआई रोड के व्यापार मंडल महामंत्री ने बताया कि एमआई रोड को कलरफुल लाइट से सजाया गया है. साथ ही व्यापारियों और पर्यटकों को स्वछता और नो प्लास्टिक यूज़ के लिए अपील के साथ संदेश दिया जाएगा. एमआई रोड का स्विच ऑन आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेगें.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: कोटा में स्थित नशा मुक्ति केंद्र 150 से अधिक लोगों के लिए बना वरदान, रोजाना 40 से 50 लोग उपचार के लिए आते हैं

मानसरोवर में इस बार हवा महल देखने को मिलेगा. हवा महल को छह महीने से 70 कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है. परकोटे में मेट्रो का काम चलने से कई पर्यटक वहां नहीं पहुंच पाते है. जिसके चलते मानसरोवर में हवा महल बनाया गया है ताकि आने वाले पर्यटक इसे देख सके. वहीं जयपुर के अन्य बाजार वैशाली नगर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, राजा पार्क, विद्याधर नगर में भी आकर्षक रोशनी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details