जयपुर. एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई (ACB action in Jaipur) करते हुए 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते इनकम टैक्स विभाग के जेईएन को ट्रैप किया है. एसीबी टीम ने मालवीय नगर स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी में संचालित इनकम टैक्स की टेक्निकल विंग के कार्यालय में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए डेपुटेशन पर लगे जेईएन पंकज चौधरी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार परिवादी की प्रॉपर्टी का वैल्यूएशन करने और 50 लाख वैल्यू की प्रॉपर्टी को कागजों में 20 लाख वैल्यू की प्रॉपर्टी दिखाने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई.
एसीबी ने 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते इनकम टैक्स विभाग के जेईएन को किया ट्रैप पढ़ें.theft of gold in Jaipur: ज्वेलरी कारखाना से 10 लाख का सोना लेकर दो बदमाश फरार
जिस पर सौदा 3 लाख रुपए में फिक्स हुआ और रिश्वत राशि दो किश्तों में देना तय किया गया. इस पर मंगलवार को रिश्वत राशि की पहली किश्त 1.50 लाख रुपए लेते हुए जेईएन पंकज चौधरी को एसीबी टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया. फिलहाल इनकम टैक्स की टेक्निकल विंग के कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है.
वहीं इस पूरे प्रकरण में एक अन्य जेईएन डीपी मीणा पहले फरार हो गया था. उसे भी रात में गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्रवाई के बाद यह फरार हो गया था. साथ ही दबोचे गए जेईएन पंकज चौधरी के आवास व अन्य ठिकानों पर भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.