जयपुर.आरक्षण के विरोध में जागो पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार को विधानसभा पहुंचे और ये कार्यकर्ता आरक्षण के विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने विधानसभा के सामने से इन्हें हटाकर वापस भेज दिया. ये सभी आरक्षण विरोधी बैनर पहनकर आए थे. जागो पार्टी के 3 कार्यकर्ता दोपहर में विधानसभा पहुंचे.
पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष गौरव भारद्वाज ने कहा कि जिन्होंने एक बार आरक्षण का लाभ दे दिया, उन्हें आरक्षण का लाभ लेना छोड़ देना चाहिए. गौरव भारद्वाज ने कहा कि हम जातिगत आरक्षण का विरोध करते हैं और इसी संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने आए हैं. जो सक्षम वर्ग आरक्षण का लाभ ले चुके हैं उन्हें आरक्षण का लाभ लेना छोड़ देना चाहिए, ताकि जिन लोगों ने आरक्षण का लाभ नहीं लिया है उन तक आरक्षण का लाभ पहुंच सके. इस तरह आरक्षण का लाभ लेकर लोग सक्षम होते जाएंगे और एक दिन जातिगत आरक्षण देश से समाप्त हो जाएगा.