जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. प्रदेश में अशोक गहलोत के करीबी कारोबारियों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. राजीव अरोड़ा, धर्मेंद्र राठौड़ और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
गहलोत के करीबी कारोबारियों पर कार्रवाई जारी राजधानी में मंगलवार सुबह से ही राजीव अरोड़ा के सहयोगी कारोबारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है. यानी कांग्रेस से जुड़े हुए कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जयपुर, कोटा, दिल्ली और मुंबई में छापामार कार्रवाई जारी है. जयपुर में 20 जगह, कोटा में 6 जगह, दिल्ली में 8 जगह और मुंबई में 9 जगह पर छापामार कार्रवाई की गई है.
बता दें कि 3 कारोबारी समूह के करीब 33 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, जहां बड़ी मात्रा में नकदी भई जब्त की गई है. आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान कई ठिकानों पर जाली दस्तावेज, डायरी, डिजिटल डाटा से अहम खुलासे होने की भी संभावना है. प्रॉपर्टी में निवेश, नकद धन, बुलियन ट्रेडिंग के भी सबूत मिले हैं. कैश धनराशि निवेश के भी सबूत सामने आए हैं.
आयकर विभाग को अवैध निवेश के मिले सबूत वहीं, आयकर विभाग की टीमों की जांच अभी भी लगातार जारी है. होटल, हाइड्रो पावर, मेटल, ऑटो सेक्टर, सिल्वर, ज्वैलरी, एंटीक उत्पाद समेत अन्य सेक्टर में कारोबार करने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. विभाग को धनराशि का अवैध निवेश करने के भी सबूत मिले हैं. यूके, यूएसए समेत विदेशों में भी कारोबार चल रहा है. लॉकर, ज्वेलरी और नगदी की भी जांच की जा रही है. वहीं, विभाग की टीमें मंगलवार को लॉकर भी खोल सकती है. विभाग की टीम में कारोबारी के आवास और दफ्तर पर मौजूद है.
पढ़ें-राजस्थान : कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू...पायलट समेत 19 विधायकों पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई
आयकर विभाग ने इस बार स्थानीय पुलिस की बजाय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का सहयोग लिया है. हमेशा स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया जाता था, लेकिन इस बार सीआरपीएफ के सहयोग से कार्रवाई की जा रही है. सीआरपीएफ का सहयोग बड़े अपराधिक या काले धन के बड़े कुबेर पर कार्रवाई करने के लिए ही लिया जाता है. अब इस कार्रवाई से लगता है कि कहीं ना कहीं सियासी घटनाक्रम के चलते सीआरपीएफ के सहयोग से कार्रवाई की जा रही है.
जानकार सूत्रों के मुताबिक राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ के ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसी तरह प्रदेशभर में कई नेता और कारोबारी आयकर विभाग के निशाने पर हैं. राजीव अरोड़ा राजस्थान कांग्रेस की आर्थिक मैनेजमेंट के तौर पर जाने जाते हैं. आज की छापेमारी कार्रवाई के कई सियासी मायने भी निकल रहे है. कई अन्य सहयोगियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग की सशस्त्र टीमों का सहयोग लिया जा रहा है.