जयपुर.राजस्थान सरकार 25 सितंबर तक प्रदेश के आमजन के लिए ’इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ का आयोजन कर रही (Invest Rajasthan Quiz till 25th September) है. यह क्विज राज्य में निवेश आकर्षित करने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं और पहल के बारे में लोगों को जागरूक करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट को प्रोत्साहन देने के लिए एक साल से तैयारी की जा रही है.
उद्योग-वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने बटन दबाकर बुधवार को क्विज की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि ’इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ के माध्यम से प्रतिभागियों को व्यापार के अनुकूल विभिन्न सरकारी योजनाओं और पहलुओं के बारे में बताया जाएगा. सरकार राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए ‘ईज आफ डूइंग बिजनेस‘ के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है. रावत ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान क्विज उद्योग विभाग की एक पहल है, जो राज्य में व्यापार के विभिन्न अवसर और सरकार की नीतियों के लिये लोगों में चेतना लायेगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं और प्रोत्साहनों के बारे में जानें और लाभान्वित हों.