राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इलाज का झांसा देकर 8 लाख उड़ाए, मुंबई से पकड़ा गया नाईजीरियाई ठग - एडीजी अनिल पालीवाल

SOG ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग को मुंबई एयरपोर्ट से दबोच लिया. शातिर ठग नाइजीरिया निवासी एरिक काफोर भारत छोड़ नाइजीरिया भागने की फिराक में था. उस पर विदेशी नागरिकों द्वारा ई-मेल्स को हैक कर फर्जी भारतीय मोबाइल सिम और बैंक खातों का इस्तेमाल कर व्यवसाय फर्म के साथ धोखाधड़ी का आरोप है.

अंतर्राष्ट्रीय ठग एरिक गिरफ्तार, jaipur police, International thug Eric
अंतर्राष्ट्रीय ठग एरिक गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2019, 2:45 PM IST

जयपुर. साइबर क्राइम पुलिस और एसओजी ने धोखाधड़ी के आरोप में अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने नाइजीरियाई ठग एरिक काफोर को मुंबई एयरपोर्ट से दबोचा है. जिसको SOG टीम मुंबई से जयपुर लेकर आई है. शातिर आरोपी पर करीब 8 लाख की ठगी का मामला दर्ज है.

अंतर्राष्ट्रीय ठग एरिक गिरफ्तार

एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया, कि "साइबर क्राइम पुलिस थाने में 4 दिसंबर को एक्सपोर्ट इंपोर्ट व्यवसाय द्वारा एक प्रकरण दर्ज कराया गया था. जिसमें 15 साल पुरानी परिवादी से संबंधित इटली की वेबसाइट फॉर्म के बिजनेस ई-मेल को अज्ञात लोगों द्वारा हैक कर परिवादी की फर्म को ईमेल करके इलाज कराने के बहाने किस्तों में करीब 7 लाख 79 हजार रुपये 3 विभिन्न भारतीय बैंकों में धोखाधड़ी से जमा करा लिए गए.

पढ़ें.जयपुर में राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 16 मोबाइल बरामद

जांच के दौरान संदिग्ध बैंक खातों, संदिग्ध मोबाइल नंबर और दूसरे दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला, कि यह एक संगठित अपराध घटित हुआ है. जिसमें बैंक खातों को विदेशी नागरिकों द्वारा कमीशन पर उपयोग किया गया है.

वहीं पूरे प्रकरण में इससे पहले 22 दिसंबर को इस गैंग के एक सदस्य रितेश कुमार गुप्ता को भी एसओजी ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सीसीआईयू टीम ने जांच कर दूसरे आरोपियों की पहचान की और दिल्ली के बदरपुर, जनकपुरी, जैसे जगहों पर तलाशी की गई. इस दौरान पीछा कर आरोपी एरिक काफोर को मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. आरोपी भारत से नाइजीरिया भागने की फिराक में था. नाइजीरियाई ठग ने इस अपराध में और भी विदेशी नागरिकों के शामिल होने का खुलासा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details