जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को प्रदेश के हर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. बता दें कि मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति और न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की खंडपीठ ने मंगलवार को यह आदेश श्रद्धा गौतम की जनहित याचिका पर दिए.
याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा 5000 से ऊपर पहुंच गया है. राज्य सरकार की ओर से कोरोना संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रखा जाता है. जिससे इन व्यक्तियों से संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हो. इसके लिए प्रति व्यक्ति के लिए प्रतिदिन 2440 रुपये का बजट भी रखा गया है.