राजस्थान

rajasthan

एक दिवसीय धरना देकर सूचना सहायकों ने सरकार को दी चेतावनी,कहा- मांगे नहीं मानी तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

By

Published : Sep 27, 2019, 6:00 PM IST

जयपुर में शुक्रवार को प्रदेशभर के सूचना सहायकों ने राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, उन्होंने सरकार की ओर से मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन और अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी.

सूचना सहायक धरना, Information Assistant Picket

जयपुर.जिले में शुक्रवार को प्रदेशभर के सूचना सहायकों ने राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के बैनर तले एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक पर सरकार को चेतावनी देने के लिए धरना दिया. बता दें कि सूचना सहायकों का कहना था कि यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन को उग्र करेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

एक दिवसीय धरना देकर सूचना सहायकों ने सरकार को दी चेतावनी

राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि आईटी (सूचना सहायक) संवर्ग की कर्मचारी सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायक राजधानी जयपुर में सरकार और प्रशासन को अपना विरोध दर्ज कराने की धरना दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह धरना अपनी उचित मांगों जैसे सालों से चली आ रही वेतन विसंगति, सरकार की ओर से सामंत समिति की रिपोर्ट प्रकाशित नहीं करने, पदों का अनुपात 1:3 में नहीं करने को लेकर है.

पढे़ं-पाली में चोरों ने 4 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों के आभूषण और नकदी की चोरी

कपिल चौधरी ने बताया कि यह धरना वर्तमान आधुनिक समय में भी 1992 की जॉब चार्ट को नहीं बदलने, एसीपी एवं प्रोग्रामर की सीधी भर्ती में अन्य विभागों की तरह हमारा विभागीय कोटा आरक्षित नहीं करने, हार्ड डयूटी अलाउंस, सीसीएल, टीएसपी क्षेत्र में पदस्थापना, नोन टीएसपी कर्मचारियों के 6 साल बाद भी तबादला नहीं करने और जिला स्तर पर किए जा रहे अनुचित स्थानांतरण आदि के विरोध में यह प्रदेशव्यपी धरना दिया जा रहा है.

वहीं, संघ के महासचिव मनीष फगेड़िया ने बताया कि इससे पहले 25 सितंबर 2018 से 5 अक्टूबर 2018 तक संघ ने अपने खर्चे पर किराए की जमीन लेकर जयपुर में महापड़ाव डाला था. उन्होंने कहा कि यह एक दिवसीय धरना सरकार और प्रशासन की ओर से की जा रही अनदेखी पर अपनी मांगों के लिए चेतावनी स्वरूप दिया जा रहा है. इस एक दिवसीय सांकेतिक धरने में प्रदेश भर के सूचना सहायकों ने भाग लिया और अपनी मांगों के समर्थन में शहीद स्मारक पर नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details