जयपुर. पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने मोदी सरकार (Modi Government) के सात वर्षों को अभूतपूर्व बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूरदर्शी और कुशल नेतृत्व साथ सफल मार्गदर्शन में भारत विकास की ऊंचाइयों को छूता रहेगा.
पढ़ें- गहलोत को चौतरफा घेरने की तैयारी...बीजेपी का डिजिटल वार, महिला मोर्चा सड़क पर
वसुंधरा राजे ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति का प्रमुख स्तंभ वहां का नेतृत्व ही होता है. हमें गर्व है कि एक उत्कृष्ट नेतृत्व नरेंद्र मोदी के रूप में भारत को मिला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन तलाक जैसी कुरीति को समाप्त किया, अनुच्छेद 370 और 35 ए हटा कर आतंकवाद को खत्म करने का प्रयास किया, सीसीए संसोधन कानून को पास करवाया और जम्मू कश्मीर व लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाया. साथ ही राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया.
राजे ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना (Corona Pandemic) से निपटने के लिए इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज घोषित कर विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपना कर मोदी सरकार ने दूर दृष्टि व सफल नेतृत्व का परिचय दिया.
बता दें कि 30 मई को केंद्र की मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरे करने जा रही है. सरकार के दूसरे कार्यकाल पर बीजेपी के सभी नेता मोदी सरकार बनने के बाद किए गए कामकाज को लेकर जनता के बीच में भी जा रहे हैं. मोदी सरकार के लिए गए फैसलों के जरिए BJP एक बार फिर आम जनता के बीच में जाएगी.