राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के कार्यकाल में दलितों के साथ बढ़ रहा अत्याचार...भाजपा ने दी चेतावनी - BJP accuses Congress government

भाजपा ने रविवार को प्रदेश में दलित बच्चे और महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और अत्याचारों को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन दिया. साथ ही मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 90 फीसदी से ज्यादा इस प्रकार के मामलों में बढ़ोतरी होने का आरोप लगाया.

BJP accused Gehlot government ,  Rajasthan BJP News
भाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

By

Published : Sep 6, 2020, 7:08 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब भाजपा ने प्रदेश में दलित बच्चे और महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन दिया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर और प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने मेल के जरिए यह ज्ञापन राज्यपाल को भेजा है.

दिलावर ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

दिलावर और गोठवाल ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में दलितों पर हो रहे अत्याचारों में काफी बढ़ोतरी हुई है. साल 2018 की तुलना में 90 फीसदी से ज्यादा इस प्रकार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए महामंत्री मदन दिलावर और प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि बीते दिनों ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे.

पढ़ें-खबर का असर: प्रदेश भाजपा ने सुधारी अपनी भूल, अब ज्ञापन तक सिमटा कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार दलित बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में पुलिस मामला ही दर्ज नहीं करती और न्याय के लिए दलित समाज के पीड़ितों को भटकना पड़ता है. इस दौरान मदन दिलावर और गोठवाल ने जयपुर, अलवर, टोंक, भरतपुर और दौसा में हुई घटनाओं का जिक्र भी किया और सीधे तौर पर मुख्यमंत्री और सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया.

दिलावर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वसुंधरा सरकार में शुरू किए गए अंबेडकर पीठ को भी बंद कर दिया. उनके अनुसार इसकी स्थापना अनुसूचित जाति के हितों के लिए उनके आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास के लिए साल 2008 में तत्कालीन वसुंधरा राज्य सरकार ने किया था.

भाजपा जनता के साथ उतरेगी सड़कों पर

मीडिया में गिनाए अपराध के आंकड़े...

मदन दिलावर और जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि दिसंबर 2018 से जुलाई 2020 तक 11,151 मुकदमे हत्या, हत्या के प्रयास, बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म, छेड़छाड़, यौन शोषण आदि के दर्ज हुए हैं. यह सरकार के सुशासन, संवेदनशीलता और जवाबदेही प्रशासन देने के वादों की पोल खोलता है.

दिलावर ने बताया कि प्रदेश में दलित अत्याचार के आंकड़े बताते हैं कि साल 2019 में कुल 6794 प्रकरण दर्ज हुए, जो कि साल 2018 में दर्ज 4602 मुकदमों के मुकाबले 2186 अधिक मुकदमा दर्ज हुए. वहीं, जनवरी 2020 से जुलाई 2020 तक 4988 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के समय में भी मई 2020 में अप्रैल 2020 के मुकाबले 92 फीसदी अपराधों में बढ़ोतरी हुई है, जो अगस्त 2020 तक जारी है.

सरकार दे ध्यान वरना भाजपा जनता के साथ उतरेगी सड़कों परः गोठवाल

पूर्व संसदीय सचिव प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई और उन्हें न्याय नहीं दिलवाया तो मजबूरन भाजपा को जनता के साथ सड़कों पर उतरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में दलितों को न्याय दिलवाने के लिए भाजपा नेताओं को 10 घंटे हाईवे पर धरना देना पड़ता है और उसके बाद प्रशासन की ओर से जो आश्वासन मिलता है वह भी झूठ का पुलिंदा के अलावा कुछ नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details