जयपुर. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई मेन्स का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हुआ है. कोविड-19 के बढ़ते खतरे के बीच राजधानी जयपुर में इस परीक्षा का आयोजन आर्य कॉलेज कूकस, वीआइटी सीतापुरा और वीआइटी जगतपुरा सहित कई कॉलेजों में किया जा रहा है. जहां तकरीबन 15 हजार छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं, देश-विदेश में करीब 6.50 लाख परीक्षार्थी 334 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दे रहे हैं.
18 मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा का आयोजन कई चरणों में होगा. परीक्षा हर दिन सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कई परीक्षार्थी ऐसे भी हैं जो फरवरी में हुई परीक्षा में अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं थे. इसलिए कई विद्यार्थी स्कोर बढ़ाने के लिए भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. पूर्व में जारी किए गए प्रवेश पत्रों में स्टूडेंट्स को परीक्षा संबंधित सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे.