जयपुर. राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में रामगंज मंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने स्थगन के जरिए बेमौसम हो रही बरसात से फसलों को हुए नुकसान का मामला उठाया. इस दौरान स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें बैठने को कह दिया, जिससे नाराज दिलावर ने ये कह दिया कि मैं अनुसूचित जाति का विधायक हूं, इसलिए मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है.
ऐसे में स्पीकर डॉ. सीपी जोशी को गुस्सा आ गया और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप आसन पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जोशी ने यह भी कहा कि आप इतने सीनियर विधायक हैं और इस तरह से क्या संदेश देना चाह रहे हैं. इस बीच जोशी ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को कहा कि इस तरह की बातें सदन में बर्दाश्त नहीं होंगी और फिर जोशी ने दिलावर को बोलने का मौका नहीं दिया और बैठा दिया.