जयपुर.राजस्थान विश्विद्यालय में पत्रकारिता विभाग को बंद करने को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वीसी सचिवालय में चल रही सिंडिकेट बैठक के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
आरयू में नहीं बंद होगा पत्रकारिता विभाग छात्रों का आक्रोश देखते हुए आरयू में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. लगातार छात्रों को रोका जा रहा था. इसी बीच सिंडिकेट सदस्य मुरारी लाल मीणा ने छात्रों के बीच पहुंचकर कहा कि विभाग को बंद नहीं किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की महिला हज यात्री की मक्का में मौत
दरअसल, गुरुवार को यूनिवर्सिटी में हुई सिंडिकेट की बैठक में बजट पास नहीं हो सका था. बजट के अभाव से पत्रकारिता विभाग को अगले साल से बंद करने का फैसला लिया गया था. जबकि एकेडमिक काउंसिल में ही इसके तीन में से एक को चलाने का निर्णय हुआ था, जिसके बाद विभागाध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी.
यह भी पढ़ेंः सावन का तीसरा सोमवारः बांसवाड़ा के मदारेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
एबीवीपी के प्रान्त मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद मांग करता आया है कि पत्रकारिता विभाग बंद नहीं होना चाहिए. होशियार ने कहा कि अगर विभाग बंद हुआ तो संगठन प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगा.