जयपुर. पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान है और लॉकडाउन के चलते आमजन अपने घरों में कैद है. वहीं, इसी बीच बेमौसम की बरसात ने भी किसानों को और अधिक परेशान कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पिछले 2 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में हुई बेमौसम बरसात से किसानों के हुए फसल खराबे के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी कराने की मांग की है.
पूनिया ने इस संबंध में ट्वीट कर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को टैग किया है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए लिखा है कि इस बरसात से किसानों पर भारी मार पड़ी है और उनकी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रदेश में तत्काल विशेष गिरदावरी कराकर एसडीआरएफ से मुआवजा घोषित किया जाना चाहिए.