जयपुर.चूरू के सरदारपुर थाने में चोरी के आरोपी की मौत और उसके भाभी के साथ सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट के मामले पर तत्कालीन एसपी राजेंद्र कुमार को एपीओ किया गया था. उसके बाद से ही यह पद खाली चल रहा था. वहीं सोमवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए आईपीएस तेजस्विनी गौतम को एसओजी से चूरू पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यभार संभालने के आदेश जारी किए हैं.
दरअसल, पिछले दिनों सरदारपुर थाने में घटना के बाद गहलोत सरकार ने सरदारपुर थाने के सभी स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही चूरू एसपी राजेंद्र कुमार को भी एपीओ किया गया था. मामले को लेकर सरकार के ऊपर भी और प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए थे. सामाजिक संगठनों ने भी सरकार सरकार की इस पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए थे. इसके बाद से सरकार के सामने बड़ी चुनौती थी की शेखावाटी में जिस तरीके से गैंगवार बढ़ रहा है.