राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS अस्पताल में भर्ती 4 Corona virus पॉजिटिव मरीज में 2 की हालत नाजुक

जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है. हालांकि 4 में से 3 मरीजों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन जिन दो मरीजों की सैंपल नेगेटिव आए है, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

jaipur news  corona virus news  corona virus positive patients admitted  corona virus patients admitted to SMS hospital
SMS अस्पताल में भर्ती 4 Corona virus मरीज

By

Published : Mar 16, 2020, 5:52 PM IST

जयपुर.अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में इस समय चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. इनमें से 3 मरीजों को कोरोना वायरस से तो मुक्त कर दिया गया है, लेकिन दो मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.

SMS अस्पताल में भर्ती 4 Corona virus मरीज

बता दें कि अस्पताल में भर्ती इटालियन पर्यटक और दुबई से लौटे बुजुर्ग की कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन यह दोनों अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हैं. ऐसे में दोनों मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इटालियन पर्यटक के फेफड़े डैमेज हो चुके हैं और दुबई से लौटे बुजुर्ग की किडनी खराब हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना अलर्ट: सीकर में 17 सैंपल नेगेटिव, अफवाह फैलाने वाले पर मुकदमा दर्ज

दोनों मरीजों की सेहत को लेकर मेडिकल विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने निर्देश दिए, जिसके बाद आईसीयू में पॉजिटिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे और अब मेडिकल इमरजेंसी आईसीयू को कोरोना डेडीकेटेड आईसीयू घोषित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःप्रभारी सचिव ने ली अजमेर स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यों की समीक्षा, कोरोना वायरस से बचने के दिए निर्देश

वहीं दोनों मरीजों की निगरानी को लेकर एसीएस के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details