राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग में 'नवरत्न' की मूर्ति, Corona से बचाव के साथ-साथ दे रहे कई संदेश - navaratna gave message through art

वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व जूझ रहा है और प्रतिदिन कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यदि बात प्रदेश की राजधानी जयपुर की, की जाए तो कोरोना वायरस को लेकर पुलिस-प्रशासन, मेडिकल स्टॉफ और विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए लोग लगातार आमजन से कोरोना की जंग को जीतने में सहयोग करने और लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील कर रहे हैं.

corona virus news  lockdown news  jaipur news  painting in jaipur
Corona से बचाव के साथ-साथ दे रहे कई संदेश

By

Published : Apr 26, 2020, 11:38 AM IST

जयपुर.कोरोना की जंग को जीतने के लिए आमजन को एक मूर्ति और पेंटिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण संदेश देते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर नवरत्न प्रजापति ने भी एक अनूठी पहल की है. मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति द्वारा की गई अनूठी पहल को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम महेश नगर स्थित उनके घर पहुंची.

कैसे प्लेन के माध्यम से चाइना से वायरस भारत में पहुंचा

मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने बताया की कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील की है. इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक मूर्ति बनाई और उस पर पेंटिंग कर लोगों को उसके जरिए एक महत्वपूर्ण संदेश देने का प्रयास किया है.

Corona से बचाव के साथ-साथ दे रहे कई संदेश

चाइना से आया वायरस कैसे पूरे देश में फैला इसे पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया...

मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया की, किस तरह से एक प्लेन के माध्यम से चाइना से वायरस भारत में पहुंचा और फिर पूरे भारत में फैल गया. इसके साथ ही उन्होंने पेंटिंग में कोरोना वॉरियर्स को भी दर्शाया है, जो कि कोरोना वायरस से लड़ते हुए और उसे हराते हुए दर्शाए गए हैं. साथ ही उन्होंने एक बड़े ताले के अंदर इंसान को कैद दिखाया है और ताले के चारों तरफ सभी धर्मों के चिन्ह बनाए हैं.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर नवरत्न प्रजापति

यह भी पढ़ेंःCorona Effect: देसी फ्रिज के नहीं मिल रहे खरीददार...कुम्हार परिवारों पर छाया रोजी-रोटी का संकट

इसके माध्यम से नवरत्न प्रजापति ने यह संदेश दिया है कि कोरोना वायरस किसी जाति या धर्म को देखकर नहीं होता, बल्कि किसी भी इंसान को अपनी जद में ले सकता है. ऐसे में इंसानों को लॉकडाउन की पूरी तरह से पालन करनी चाहिए और खुद को अपने घरों में ही कैद करके रखना चाहिए. कोरोना की जंग को जीतने के लिए हर एक इंसान को अपनी भूमिका और जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.

कला के माध्यम से दे रहे संदेश

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जरूरी है लॉकडाउन पालन...

मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लॉकडाउन की पूरी सख्ती के साथ पालना करें. लॉकडाउन पालन करने से ही कोरोना की जंग को जीता जा सकता है. हम जितनी सख्ती के साथ लॉकडाउन पालन करेंगे, उतना ही जल्द कोरोना वायरस हमारे देश से भाग पाएगा. उसके बाद भारत की अर्थव्यवस्था जो की काफी पीछे चली गई है, उसे एक बार फिर से पटरी पर लाया जा सकेगा. यदि आमजन लॉकडाउन पालन करने में लापरवाही बरतेंगे तो स्थितियां और भी ज्यादा खराब हो जाएंगी. इसलिए आमजन लॉकडाउन का पालन करें और कोरोना की इस जंग को जीतने में एक महत्वपूर्ण नागरिक होने की भूमिका अदा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details