राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी में 50 फीसदी यात्रियों के साथ चलेंगी Low floor bus, मास्क के बिना यात्री नहीं कर सकेंगे सफर

लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के बाद जयपुर में सिटी ट्रांसपोर्ट शुरू होगा या नहीं इस सवाल के बीच, जयपुर की सिटी ट्रांसपोर्ट लो फ्लोर बसों के लिए जेसीटीएसएल ने गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत बसों में 50 फ़ीसदी यात्रियों के साथ सीट चिन्हित की जाएगी और सिर्फ वही लोग यात्रा कर सकेंगे, जिनके चेहरे पर मास्क लगा होगा.

jctsl news  face mask and sanitizer  jaipur news  low floor bus news
मास्क के बिना यात्री नहीं कर सकेंगे सफर

By

Published : May 15, 2020, 8:16 PM IST

जयपुर. राजधानी में लॉकडाउन के पहले दिन से लो फ्लोर बसों के पहिए भी थम हुए हैं. हालांकि अब लॉकडाउन 3.0 की अवधि पूरी होने के बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा को सशर्त संचालित करने का विचार चल रहा है. इस बीच जेसीटीएसएल ने लो फ्लोर बसों के संचालन के लिए गाइडलाइन भी जारी की है, जिसके अनुसार बसों में 50 फीसदी यात्री ही बैठाए जा सकेंगे.

मास्क के बिना यात्री नहीं कर सकेंगे सफर

वहीं बिना मास्क यात्रियों को बसों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. डिपो से निकास और प्रवेश के समय बस को पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा. जेसीटीएसएल ने मुख्य प्रबंधक, ऑपरेटर, परिचालक और चालक स्तर पर अलग-अलग दिशा निर्देश जारी किए हैं.

गाइडलाइन के बिंदु...

मुख्य प्रबंधक एवं ऑपरेटर स्तर से-

  • आगार में प्रवेश के समय प्रवेश द्वार पर थर्मल स्केनर से कर्मचारियों के तापमान की जांच की जाए
  • आगार कार्यशाला से प्रस्थान करने वाली सभी बसों की मैटेलिक सतह को 70 प्रतिशत एल्कोहल आधारित सेनेटाइजर से साफ किया जाए, जबकि अन्य भागों को 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन और फिनोलिक एजेंट का छिड़काव किया जाए
  • प्रत्येक परिचक्र के बाद बस को और प्रत्येक 2 से 3 घंटे के बाद बस स्टॉप को सेनेटाइज किया जाए
  • सभी चालक और परिचालकों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप मास्क, ग्लव्ज, हैंड सेनेटाइजर और थर्मल स्केनर उपलब्ध कराएं
  • मास्क और ग्लव्स के उपयोग के लिए प्रशिक्षण प्रदान करें
  • किसी कर्मचारी के कोरोना लक्षण पाए जाने पर मेडिकल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के बाद ही दोबारा ड्यूटी ज्वाइन कराएं
  • सभी बसों में यात्रियों के लिए सीट और स्थान चिन्हित किए जाएं ताकि यात्री भ्रमित न हों
  • बसों में उपलब्ध सीटों का 50 प्रतिशत ही यात्री बैठाए जाएं
  • सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाए
  • बस स्टॉप टर्मिनल पॉइंट और बसों के अंदर सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिए भीड़ न होने के संबंध में लगातार अनाउंसमेंट किया जाए
  • बसों के मार्ग पर संचालन के संबंध में यात्रियों को सोशल मीडिया, पोस्टर आदि के माध्यम से सूचित किया जाए
  • आगार कार्यशाला में बसों को पर्याप्त दूरी बनाकर खड़ी की जाए, बसों के आसपास कर्मचारियों को इकट्ठा न होने दें

परिचालक स्तर से-

  • परिचालक अनिवार्य रूप से हाथ सेनेटाइज करें, मास्क और दस्ताने पहनना सुनिश्चित करें
  • परिचालक बस ने यात्रियों को कतार के माध्यम से यात्रियों के मध्य 1 मीटर की दूरी बनाए रखते हुए प्रवेश कराएं
  • बिना मास्क के किसी यात्री को बस में प्रवेश नहीं दिया जाए
  • परिचालक द्वारा यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही बस में बैठाया जाए
  • वृद्ध दिव्यांगजन और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता से बसों में चढ़ाएं
  • चिन्हित सीट पर यात्री उपलब्ध होने के बाद किसी यात्री को बस में प्रवेश ना दें
  • यात्रियों को स्वयं का हैंड सेनेटाइजर प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें

चालक स्तर से-

  • चालक बस का चार्ज लेने से पूर्व बस के सेनेटाइज होने के संबंध में भली-भांति जांच लें
  • चालक बस का चार्ज लेने से पूर्व अनिवार्य रूप से हाथ सेनेटाइज करें और मास्क, दस्ताने पहनना सुनिश्चित करें

यह भी पढ़ेंःजयपुर: शहरी क्षेत्र में चिकित्सा टीम ने 568 संदिग्ध व्यक्तियों के लिए सैंपल

हालांकि अभी जेसीटीएसएल को राज्य सरकार से हरी झंडी मिलना बाकी है। लेकिन जिस तरह से राजधानी में कोरोना स्प्रेड हो रहा है। ऐसी स्थिति में यदि लो फ्लोर बस संचालन शुरू होता है, तो इस गाइडलाइन का अक्षर सह पालन करना होगा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details