राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलविदा 2019: नया साल नई कवायद, 1 जनवरी को सभी कर्मचारी और अधिकारी पैदल या साइकिल से जाएंगे कार्यालय

परिवहन विभाग के द्वारा साल 2020 के पहले दिन यानि 1 जनवरी को 'नो व्हीकल डे' के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन परिवहन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी साइकिल से या पैदल ही अपने ऑफिस पहुंचेंगे, जिसको लेकर परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने आदेश जारी कर दिए हैं.

jaipur news  Jaipur Transport Department  new year 2020  Bye 2019
1 जनवरी को सभी कर्मचारी और अधिकारी पैदल या साइकिल से जाएंगे Office

By

Published : Dec 31, 2019, 8:10 AM IST

जयपुर.साल 2019 खत्म हो रहा है और 1 जनवरी से नया साल भी शुरू हो रहा है, जिसको लेकर अभी से तैयारियां की जा रही हैं. परिवहन विभाग ने आगे आते हुए एक नई पहल शुरू की है, जिसके अंतर्गत विभाग के सभी कर्मचारी साल 2020 के पहले दिन 1 जनवरी को 'नो विकल डे' के रूप में मनाएंगे.

1 जनवरी को सभी कर्मचारी और अधिकारी पैदल या साइकिल से जाएंगे Office

विभाग के सभी कार्मिक और अधिकारी पैदल या साइकिल से ही ऑफिस आएंगे और महीने के पहले कार्य दिवस के दिन बिना वाहन कार्यालय पहुंचेंगे. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश पर विभाग ने यह निर्णय लिया है. सार्वजनिक परिवहन सेवा को बढ़ावा देने के लिए परिवहन मंत्री की ओर से यह निर्णय लिया गया है. वहीं वाहन प्रदूषण की रोकथाम करने की दिशा में यह परिवहन विभाग की कवायद भी है.

यह भी पढ़ेंः सर्दी की Strike: जयपुर में 1 डिग्री पहुंचा पारा, उत्तरी हवाओं से और बढ़ेगी ठंड

1 जनवरी से ही परिवहन विभाग के सभी कार्यालय में इसकी शुरुआत की जाएगी. असाध्य रोगों से पीड़ित लोगों के लिए इसमें छूट रहेगी, जिसके अंतर्गत दिव्यांगजन और निरीक्षक कोई पीड़ित है तो उसके लिए यह छूट रखी गई है. इसको लेकर परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने एक पत्र लिखकर आदेश भी जारी कर दिए हैं.

वहीं परिवहन विभाग ने आदेश में लिखा है कि राज्य में सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक परिवहन सेवा को बढ़ावा देने और वाहन वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग नोडल एजेंसी के रूप में कार्य कर रहा है. ऐसे में विभाग से जुड़ी उक्त तीनों चुनौतियों से निपटने के लिए वह अन्य सुधारों को एवं आमजन को संदेश देने के लिए परिवहन मंत्री के निर्देश पर नो व्हीकल डे के रुप में मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details