राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सक के Corona positive मिलने के बाद शिप्रापथ थाना क्षेत्र में लगा Curfew

जयपुर में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति के मिलने के बाद डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए. साथ ही पूरे इलाके को सील करने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.

corona virus  covid 19 news  jaipur police  curfew in jaipur
शिप्रापथ थाना क्षेत्र में लगा Curfew

By

Published : Apr 16, 2020, 6:56 PM IST

जयपुर.राजधानी के शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गुरुवार दोपहर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया. कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र में 1 किलोमीटर की परिधि में आने वाले तमाम इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है.

शिप्रापथ थाना क्षेत्र में लगा Curfew

एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश शर्मा ने बताया की पटेल मार्ग इलाके में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के पाए जाने के बाद मध्यम मार्ग पर मानसरोवर प्लाजा से लेकर शारदा मेडिकल स्टोर और तिलक मार्ग से पटेल मार्ग चौराहे के आसपास के 1 किलोमीटर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और नगर निगम के वाहनों द्वारा पूरे इलाके को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःजयपुरः लॉकडाउन में घर बैठे व्हट्सऐप के जरिए ऐसे मंगा सकते हैं दवा

इसके साथ ही यह बात भी बताई गई है कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसने खुद को पहले ही होम आइसोलेट कर लिया था. उसके परिवार के लोग भी घर से बाहर नहीं निकल रहे थे. हालांकि कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति किन-किन लोगों के संपर्क में था. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details