राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों से टोल शुरू करने के विरोध में भाजपा का धरना - सीएम के नाम ज्ञापन

राज्य में स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों पर लगने वाले टोल टैक्स वसूली में छूट को वापस लेने के फैसले के बाद से बीजेपी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है. ऐसे में जयपुर में भी बीजेपी के कई जनप्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन दिया.

जयपुर, BJP protest

By

Published : Nov 1, 2019, 3:20 PM IST

जयपुर.पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को टोल फ्री करने के निर्णय को पलटने के खिलाफ बीजेपी ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बीजेपी नेता विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए.

टोल टैक्स वसूली में छूट वापस लेने के फैसले को लेकर बीजेपी का आंदोलन जारी

जयपुर में बीजेपी नेताओं का यह विरोध प्रदर्शन कलेक्ट्रेट सर्किल पर हुआ. यहां बड़ी संख्या में बीजेपी नेता जुटे और गहलोत सरकार को जन विरोधी बताया. जयपुर जिला भाजपा इकाई द्वारा दिए गए धरने में बीजेपी, क्षेत्र के स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ, रामलाल शर्मा, अशोक लाहोटी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, प्रदेश भाजपा महामंत्री भजन लाल शर्मा के साथ ही प्रदेश के पदाधिकारी और शहर व जिला अध्यक्ष मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

विरोध प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने स्टेट हाईवे पर टोल शुरू करने के निर्णय को जन विरोधी निर्णय बताते हुए कहा कि अभी तो भाजपा ने आंदोलन शुरू किया है. लेकिन यदि सरकार समय पर नहीं चेती तो फिर सड़क पर शुरू हुआ या विरोध सदन तक पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details