जयपुर.पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को टोल फ्री करने के निर्णय को पलटने के खिलाफ बीजेपी ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बीजेपी नेता विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए.
जयपुर में बीजेपी नेताओं का यह विरोध प्रदर्शन कलेक्ट्रेट सर्किल पर हुआ. यहां बड़ी संख्या में बीजेपी नेता जुटे और गहलोत सरकार को जन विरोधी बताया. जयपुर जिला भाजपा इकाई द्वारा दिए गए धरने में बीजेपी, क्षेत्र के स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ, रामलाल शर्मा, अशोक लाहोटी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, प्रदेश भाजपा महामंत्री भजन लाल शर्मा के साथ ही प्रदेश के पदाधिकारी और शहर व जिला अध्यक्ष मौजूद रहे.