राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत की दो टूक, 'सतर्कता नहीं बरती तो सरकार को लेने पड़ेंगे सख्त फैसले'

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिये प्रदेशवासियों को हिदायत दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आमजन ने पूर्व की तरह सतर्कता नहीं बरती तो सरकार को सख्त फैसले लेने पड़ेंगे. प्रदेश में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार नहीं चाहती की कोई सख्त कदम उठाए. सरकार चाहती है कि आमजन के सहयोग से कोरोना को नियंत्रित किया जाए.

cm ashok gehlot tweet
सीएम गहलोत की अपील

By

Published : Mar 23, 2021, 2:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जनता से अपील की है और लिखा है कि कोरोना से जीती हुई जंग कहीं हम हार ना जाएं. 11 मार्च को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 203 मामले आए थे, 22 मार्च को यह संख्या 602 पहुंच गई है. 11 दिन में ही कोरोना के नए मामलों की संख्या करीब 3 गुना बढ़ गई है. अगर अभी भी लापरवाही बरती गई तो स्थिति बिगड़ सकती है. इसलिए मास्क लगाएं, हाथ धोएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. यदि आमजन ने पूर्व की तरह सतर्कता नहीं बरती तो सरकार को लेने ही पड़ेंगे सख्त फैसले.

सीएम गहलोत का ट्वीट...

उन्होंने आगे लिखा है कि प्रदेश सरकार कठोर फैसलों की बजाय आमजन के सहयोग से कोरोना को नियंत्रित करना चाहती है. आप सभी से पुन: अपील है कि कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह पालना कर सरकार एवं प्रदेशवासियों का सहयोग करें. अभी भी लापरवाही बरती गई तो स्थिति बिगड़ सकती है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों की राय है कि भारत सरकार को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर फोकस करना चाहिए. अधिक से अधिक वैक्सीनेशन से ही जनता कोरोना से सुरक्षित हो सकेगी. वैक्सीनेशन में एज ग्रुप की लिमिट हटाकर सभी को टीका लगाना चाहिए.

पढ़ें :Special : कोरोना संक्रमण के बीच पाली में मौसमी बीमारियों का खतरा, अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

बेंगलुरु के डॉक्टर देवी शेट्टी की यह राय उचित लगती है कि 24 से 45 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का भी शीघ्र टीकाकरण करना चाहिए, क्योंकि ये लोग अपने काम से घरों से बाहर रहते हैं और सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं. भारत के पास बड़ी संख्या में वैक्सीन उत्पादन की क्षमता भी उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल होना चाहिए. मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि राज्यों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन उपलब्ध करवाए, जिससे कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर पर काबू पाया जा सके. कोरोना के मामले बढ़ने पर एक और लॉकडाउन आजीविका के लिए घातक साबित होगा.

ग्वालियर में सड़क हादसे पर जताया दुख...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्वालियर में सड़क हादसे पर दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि दुर्घटना में कई लोगों की जान गई है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कठिन समय में ईश्वर से संबल देने और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है.

वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट...

वहीं, वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट कर कहा कि हमें इस बात पर जोर देने की आवश्यकता है कि एक संतुलित पारिस्थितिकी तंत्र हमारे लिए महत्वपूर्ण है. पर्यावरण की देखभाल करने से हमें जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद मिल सकती है. यह हमारे मौसम वैज्ञानिकों को मौसम के पूर्वानुमान के लिए धन्यवाद करने का भी दिन है, जो अक्सर जीवन रक्षक होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details