जयपुर.प्रदेश में चल रहा सियासी संकट टल गया है, लेकिन प्रदेश भाजपा नेताओं को अभी ऐसा लगता है कि यह तूफान से पहले की शांति है और जब तूफान आएगा तो सरकार गिर भी सकती है. कुछ ऐसा ही संदेह जताया है प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने यह भी संदेह जताया कि मौजूदा सरकार इस आपाधापी के दौर में शायद ही 5 साल तक चल सके.
विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्रवाई के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि अब भी कांग्रेस टुकड़ों में बैठी नजर आती है, इसलिए मैं इसे तूफान से पहले की शांति कहता हूं क्योंकि आज भी कांग्रेस के भीतर भारी अंतर्विरोध है. राठौड़ ने कहा कि जिस तरह सदन में सचिन पायलट ने खड़े होकर कहा कि मेरी सीट बदल दी गई, जिसका उन्हें दर्द है और वो झलकने लगा है.
पढ़ें-सरकार का विश्वास मत पास होना ये दिखता की बीजेपी अपने षड्यंत्र में फेल हो गईः CM गहलोत