जयपुर. राजस्थान दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि भाजपा गहलोत सरकार नहीं गिराएगी बल्कि बीजेपी साल 2023 में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि वे ज्योतिषी तो नहीं लेकिन अपने अब तक के अनुभव के आधार पर कहता हूं कि गहलोत सरकार 5 साल (Gehlot government will not run for 5 years) नहीं चलेगी. कटारिया ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाजपा में चल रही सीएम के चेहरे की लड़ाई सहित विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर खास बात की.
पढ़ें-Amit Shah Visit To Jaipur : गहलोत सरकार को नहीं गिराएंगे, बल्कि 2023 में दो तिहाई बहुमत से लौटेंगे सत्ता में - अमित शाह
हमने पहले भी सरकार गिराने की बात नहीं कही थी
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) ने कहा कि न तो हमने पहले कभी सरकार गिराने की बात कही है और न आज कहते हैं. उनके अनुसार जिस तरह के सिग्नल आज मिल रहे हैं उससे लगता है कि ये आपस में ही लड़ मरेंगे. कटारिया ने कहा कि अमित शाह ने भी कहा है कि भाजपा सरकार नहीं गिराएगी (Amit Shah on Gehlot Government) और आज भी हम इसी पक्ष में हैं. मैं ज्योतिष के आधार पर नहीं बल्कि अपनी राजनीतिक समझ के आधार पर कहता हूं कि सरकार 5 साल नहीं चलेगी. यदि चली भी तो इनके बीच की आपसी अंतर्कलह से राजस्थान का प्रशासनिक ढांचा पूरा खराब हो जाएगा, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता ही भुगतेगी.
गहलोत सरकार 5 साल नहीं चलेगी पार्टी जो फैसला करेगी उसे हम करेंगे स्वीकार
गुलाबचंद कटारिया से जब पूछा गया कि भाजपा में मुख्यमंत्री के अगले चेहरे के लिए अंदरखाने में लड़ाई चल रही है तो कटारिया ने कहा कि राजस्थान में चुनाव के 2 साल पहले कभी भी चेहरे की घोषणा नहीं होती है. कटारिया के अनुसार चुनाव के समय क्या स्थिति बनती है, उसी के आधार पर पार्टी सामूहिक निर्णय करेगी और जो निर्णय पार्टी करेगी वो हमें स्वीकार होगा.
पढ़ें- Kataria comment on congress rally: कांग्रेस की प्रस्तावित रैली पर भड़के कटारिया, कहा- गलत निर्णय सरकार का, भुगतेगी जनता
कटारिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का काम और चेहरा देश नहीं विश्व में एक प्रमुख व्यक्तित्व के रूप में सामने आया है, जिसे कोई भी नकार नहीं सकता. उन्होंने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे तो उनकी उपलब्धियों का लाभ भी जरूर मिलेगा.
पार्टी सामूहिक सोच के आधार पर निर्णय लेती है
वहीं, जब कटारिया से पूछा गया कि नेताओं के बीच मतभेद और फूट तो भाजपा में भी है तब कटारिया ने कहा कि भाजपा में किसी के बीच कितना ही मतभेद क्यों न रहा हो, लेकिन भाजपा संगठन सामूहिक सोच के आधार पर निर्णय लेता है. यही पार्टी की ताकत है. कटारिया ने कहा कि भाजपा तब तक ताकतवर रहेगी जब तक सामूहिक सोच के आधार पर इसमें फैसले होंगे.