जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई महिला की हत्या के बाद से उसका पति फरार चल रहा है. वहीं, इस पूरे प्रकरण को लेकर ससुराल पक्ष की तरफ से हत्यारे पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया गया है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपी का पुलिस अब तक कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है. मानसरोवर थाने की स्पेशल टीम और इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ की ओर से आरोपी की तलाश की जा रही है.
इस पूरे प्रकरण को लेकर मृतका के सास-ससुर और बच्चों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी का कहना है कि मानसरोवर थाना क्षेत्र के सुमेर नगर विस्तार में मंगलवार देर रात हुई मधु शर्मा की हत्या की वारदात को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. मृतका के पति कैलाश शर्मा ने गला घोट कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.