राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jul 13, 2022, 10:20 PM IST

ETV Bharat / city

Rajasthan Housing Board : प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा ई ऑक्शन, हाउसिंग बोर्ड ने एक भूखंड को 488 करोड़ में किया नीलाम

राजस्थान आवासन मंडल ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया है. हाउसिंग बोर्ड के एक भूखंड का ऑक्शन 488 करोड़ में किया गया (plot of Housing Board sold for Rs 488 crore) है. राजस्थान के इतिहास में ये सबसे बड़ा ऑक्शन बताया जा रहा है. 408 करोड़ वाला भूखंड ऑक्शन में 488 करोड़ का बिका.

plot of Housing Board sold for Rs 488 crore
राजस्थान आवासन मंडल

जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड का एक भूखंड 488 करोड़ में ऑक्शन किया गया है. राजस्थान के इतिहास में ये सबसे बड़ा और सफल ऑक्शन बताया जा रहा है. जिसमें 408 करोड़ का भूखण्ड 488 करोड़ में बिका (plot of Housing Board sold for Rs 488 crore). इसके साथ ही मंडल ने एक ही दिन में 513 करोड़ का ई-ऑक्शन करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

राजस्थान आवासन मंडल ने एक बार फिर नया इतिहास रचा है. मंडल को मानसरोवर आवासीय योजना में 408 करोड़ की न्यूनतम बोली मूल्य वाले व्यावसायिक भूखण्ड को 488 करोड़ में बेचने में बड़ी सफलता हाथ लगी. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मानसरोवर के पीटी रोड और अरावली मार्ग के बीच 45 हजार 632 वर्ग मीटर के इस खंड का आवासन मंडल में 89 हजार 500 रुपए प्रति वर्ग मीटर न्यूनतम बोली मूल्य निर्धारित की थी. जिसे पैसेफिक मॉल कंपनी ने 1 लाख 7 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की बोली लगाकर खरीदने में सफलता प्राप्त की. इस बोली में पेसिफिक मॉल की कंपीटीटर फिनिक्स मॉल कंपनी रही. मॉल निर्माण के क्षेत्र में ये दोनों ही कंपनियां विशेषज्ञता रखती हैं. इनके मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ और गाजियाबाद जैसे शहरों में कई मॉल संचालित हैं.

पढ़ें:Rajasthan Housing Board : राजस्थान आवासन मंडल ने ढाई साल में 13 हजार 583 संपत्तियां बेचकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

उन्होंने बताया कि एशिया की सबसे बड़ी आवासीय योजना के रूप में पहचानी जाने वाली मानसरोवर योजना में एक भी बड़ा मॉल या मल्टीप्लेक्स नहीं है. आवासन मंडल ने इस ओर ध्यान दिया और वाणिज्यिक भूखण्ड संख्या-21 को मॉल और मल्टीप्लेक्स के ई-ऑक्शन के लिए नियोजित किया. जिसे प्रमुख सचिव यूडीएच कुंजीलाल मीणा की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट कमेटी ने ऑक्शन के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी. मण्डल इस भूमि के पास ही सिटी पार्क और फाउन्टेन स्क्वायर विकसित कर रहा है. इससे मानसरोवर के विकास को भी गति मिलेगी.

प्रदेश में इससे पहले जेडीए ने 92 करोड़ रुपए की संपत्ति बेची: उन्होंने बताया कि प्रदेश या सम्भवतः देश में किसी भी सरकारी विभाग का ये सबसे अधिक मूल्यवान ई-ऑक्शन है. प्रदेश में इससे पहले 2006-07 में जेडीए ने एक ही दिन में 92 करोड़ रूपये की संपत्ति बेची थी. राजस्थान आवासन मंडल पूर्व में एक ही दिन में 123 करोड़ रूपये की सम्पत्ति के बेचान का रिकॉर्ड बनाया था. इस रिकॉर्ड को बुधवार को तोड़ दिया गया. अरोड़ा ने बताया कि आवासन मंडल ने बुधवार को ही मानसरोवर में फार्म हाउस के 4 भूखण्डों के ई ऑक्शन भी किए. सेक्टर-4 एसएफएस बीटू बाईपास के पास ये फार्म हाउस लगभग 23 करोड रूपये में बिके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details