जयपुर.राजस्थान होमगार्ड स्थापना दिवस सप्ताह के कार्यक्रम की श्रृंखला में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जयपुर के गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में होमगार्ड जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. जिसके चलते कई यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ. वहीं, एसएमएस हॉस्पिटल के चिकित्सकों की देखरेख में कई जवानों ने रक्तदान किया. साथ ही आई-चेकअप कैंप में जवानों ने आंखों की जांच करवाई और उचित इलाज का परामर्श लिया.
इस मौके पर डीजी होमगार्ड राजीव दासोत ने ब्लड डोनेट करने वाले होमगार्ड जवानों की हौसला अफजाई की. जहाँ डीजी ने एक-एक कर सभी होमगार्ड जवानों से मुलाकात कर उनकी पीठ थपथपाई. इस मौके पर रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया. वहीं, डीजी होमगार्ड राजीव दासोत ने सभी रक्तदाताओं को डिनर पर आमंत्रित किया. उल्लेखनीय है कि गृह रक्षा स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में पूरे सप्ताह मनाया जा रहा है. 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक इस उपलक्ष्य में सभी जिलों में होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्रों की ओर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें ब्लड डोनेशन कैंप,आई-चेकअप कैंप, वृक्षारोपण, खेलकूद प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, जन चेतना रैली मुख्य गतिविधियां रही है.