राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम UPDATE : होली पर इंद्रदेव ने प्रदेश के कई इलाकों को भिगोया, तापमान पर ज्यादा असर नहीं - राजस्थान न्यूज

राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इसी के साथ ही मौसम भी अपना रुख बार-बार बदल रहा है. जहां प्रदेश में बीते 48 घंटों से मौसम साफ रहा, तो वहीं होली के दिन एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई.

Holi rains in Rajasthan districts, होली पर बारिश जयपुर
प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश

By

Published : Mar 11, 2020, 8:31 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 8:48 AM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इसी के साथ ही मौसम भी अपना रुख बार-बार बदल रहा है. जहां प्रदेश में बीते 48 घंटों से मौसम साफ रहा, तो वहीं होली के दिन एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई.

प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश

बता दें कि मौसम विभाग में 2 दिन पूर्व ही होली के दिन बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी, जिसके बाद मंगलवार को होली के दिन जयपुर और बारां समेत प्रदेश में कई जगह बूंदाबांदी भी दर्ज की गई. सुबह से ही आसमान में काले बादल भी छाए रहे, मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पुनः पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के आसपास एक परिसंचरण तंत्र बना है. इसके प्रभाव से राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो प्रदेश के तापमान में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है.

प्रदेश में अभी भी कई शहरों का तापमान 30 डिग्री या उसके आसपास ही बना हुआ है, हालांकि बाड़मेर जिले में अभी भी तापमान 32 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मंगलवार दिन में बाड़मेर जिले का तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही जोधपुर ,फलोदी और अजमेर का तापमान भी 30 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान की बात की जाए, तो सबसे कम तापमान श्रीगंगानगर जिले में 25.8 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि अजमेर, जयपुर, पिलानी-झुंझुनू, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और चूरू और श्रीगंगानगर के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है.

वहीं रात के तापमान की बात की जाए, तो रात में भी प्रदेश के कई शहरों का तापमान 15 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बीती रात सर्वाधिक तापमान फलोदी में 20 डिग्री दर्ज किया गया और जैसलमेर का तापमान भी 19.3 डिग्री रहा.

पढ़ें- होली पर लोगों में रहा करोना वायरस का डर

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही विभाग ने 12 मार्च तक प्रदेश के अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरु, जिले में एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अंतर्गत विभाग का मानना है कि इन स्थानों पर बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि भी दर्ज की जा सकती है, उसके साथ विभाग का मानना है कि इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

Last Updated : Mar 11, 2020, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details