जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश की राजकीय सेवाओं और शिक्षण संस्थाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण में अचल संपति संबंधी प्रावधान हटाने के निर्णय का जहां युवाओं ने इसका स्वागत किया. वहीं, गहलोत के उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने भी आभार जताया. साथ ही केंद्र सरकार पर भी वार किया.
बता दें कि उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में ईडब्ल्यूएस आरक्षण में अचल संपत्ति के प्रावधान को हटाया गया है. उसी तर्ज पर केंद्र से भी संपति के प्रावधान को हटाया जाना चाहिए. भाटी ने कहा कि राजस्थान में कई लोगों के पास बंजर जमीन है. लेकिन, केंद्र उसे जमीन मानती है इसलिए उनको आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है.