राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में शुरू हुई 'कमिश्नर की क्लास' योजना, युवाओं को पढ़ाएंगे ब्यूरोक्रेट

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने 'कमिश्नर की क्लास योजना' को शुरू करने की घोषणा की. उच्च शिक्षा कमिश्नर प्रदीप कुमार बोरड़ अलग अलग कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों की क्लास लेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे.

जयपुर में कमिश्नर की क्लास, Commissioner ki class in Jaipur
कमिश्नर की क्लास योजना शुरू

By

Published : Jan 12, 2020, 4:23 PM IST

जयपुर. अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में लगे कमिश्नर प्रदीप कुमार बोरड़ क्लासेस देंगे. ये योजना 'कमिश्नर की क्लास' के नाम से जानी जाएगी. दफ्तर से समय निकाल कर कमिश्नर प्रदीप कुमार बोरड़ अलग-अलग कॉलेजों में जाकर 'राजनीतिक विज्ञान' विषय पर अपनी कक्षाएं देंगे.

बता दें कि इससे पहले भी बोरड़ ने अपना एक टॉपिक भी रिकॉर्ड करवाया है, जो यूट्यूब पर आसानी से देख सकते है. हालांकि वो टॉपिक भारतीय संविधान पर है. जिसे यूट्यूब पर अब तक 1500 से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. इसी तरह अब कमिश्नर विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेस देंगे.

ये पढ़ेंः POK पर बोले अजमेर दरगाह दीवान, 'जब सेना है तैयार तो किसका है इंतजार''

कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि विद्यार्थियों का भी इस और काफी रुझान देखने को मिल रहा है. इससे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मदद मिल रही है. उन्होंने बताया कि इसी तरह हर जिले के जिला कलेक्टर, प्रशिक्षु आईएएस और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपने विषय अनुसार टॉपिक्स तैयार करा रहे है.

कमिश्नर की क्लास योजना शुरू

बनाया अपना चैनल

इसके लिए कॉलेज शिक्षा विभाग ने सीसीई लेक्चरर्स के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है. इस चैनल पर कोई भी विद्यार्थी अपने विषय से संबंधित टॉपिक सर्च कर सकता है. इसमें कई नए विषय भी विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए जोड़े गए है.

ये पढ़ेंःराजनीति में नहीं होता कोई रिटायर, फिर भी कोशिश युवाओं को मिले मौकाः सतीश पूनिया

विषय विशेषज्ञ के टॉपिक

कॉलेज आयुक्तालय ने हर महीने की समय सारणी और प्रतिदिन अध्ययन कराए जाने वाले टॉपिक्स का निर्धारण कर हर कॉलेज को दिया है. कार्यक्रम कॉलेज स्तर पर चल रहा है. कॉलेजों में निशुल्क कक्षाओं के लिए दक्ष विशेषज्ञों ने अपने टॉपिक तैयार किए हैं. इसमें विद्यार्थियों को शार्ट ट्रिक्स से समझाना, शिक्षा की नई तकनीकी, याद करने के नए तरीके भी बताए जाएंगे.

कमिश्नर प्रदीप कुमार बोरड़ का शिक्षा के प्रति जुनून को देखते हुए रविवार को शिक्षा संकुल में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने 'कमिश्नर की क्लास' योजना को शुरू करने की घोषणा की. अब कमिश्नर अलग अलग कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों की क्लास लेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details