जयपुर. अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में लगे कमिश्नर प्रदीप कुमार बोरड़ क्लासेस देंगे. ये योजना 'कमिश्नर की क्लास' के नाम से जानी जाएगी. दफ्तर से समय निकाल कर कमिश्नर प्रदीप कुमार बोरड़ अलग-अलग कॉलेजों में जाकर 'राजनीतिक विज्ञान' विषय पर अपनी कक्षाएं देंगे.
बता दें कि इससे पहले भी बोरड़ ने अपना एक टॉपिक भी रिकॉर्ड करवाया है, जो यूट्यूब पर आसानी से देख सकते है. हालांकि वो टॉपिक भारतीय संविधान पर है. जिसे यूट्यूब पर अब तक 1500 से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. इसी तरह अब कमिश्नर विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेस देंगे.
ये पढ़ेंः POK पर बोले अजमेर दरगाह दीवान, 'जब सेना है तैयार तो किसका है इंतजार''
कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि विद्यार्थियों का भी इस और काफी रुझान देखने को मिल रहा है. इससे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मदद मिल रही है. उन्होंने बताया कि इसी तरह हर जिले के जिला कलेक्टर, प्रशिक्षु आईएएस और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपने विषय अनुसार टॉपिक्स तैयार करा रहे है.
बनाया अपना चैनल