जयपुर.विश्व भर में कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ ने महामारी घोषित कर दी है. डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति पर रोक लगा दी है. कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने निर्देश जारी कर दिए है.
इसी के साथ कॉलेजों में आयोजित होने वाले सेमिनार और व्याख्यान पर भी रोक लगा दी है, हालांकि इस दौरान कॉलेजों की परीक्षाएं यथावत रहेगी. बोरड़ ने कहा कि कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कॉलेजों में अनावश्यक विद्यार्थियों की भीड़ ना करें, सिर्फ जरूरी काम से ही विद्यार्थियों को बुलाएं.
पढ़ें-नवरात्रि मेले पर कनीना खास स्टेशन पर होगा इन रेलगाड़ियों का अस्थाई ठहराव