राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति पर लगाई रोक - Guide Line Corona Jaipur College

WHO की कोरोना वायरस को लेकर जारी हुई गाइड लाइन के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति पर रोक लगा दी है. कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने निर्देश जारी कर दिए है.

Guide Line Corona Jaipur College
कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति पर रोक

By

Published : Mar 14, 2020, 11:32 AM IST

जयपुर.विश्व भर में कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ ने महामारी घोषित कर दी है. डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति पर रोक लगा दी है. कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने निर्देश जारी कर दिए है.

कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति पर रोक

इसी के साथ कॉलेजों में आयोजित होने वाले सेमिनार और व्याख्यान पर भी रोक लगा दी है, हालांकि इस दौरान कॉलेजों की परीक्षाएं यथावत रहेगी. बोरड़ ने कहा कि कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कॉलेजों में अनावश्यक विद्यार्थियों की भीड़ ना करें, सिर्फ जरूरी काम से ही विद्यार्थियों को बुलाएं.

पढ़ें-नवरात्रि मेले पर कनीना खास स्टेशन पर होगा इन रेलगाड़ियों का अस्थाई ठहराव

इन कार्यक्रमों को किया गया स्थगित:

1. आरयू के संस्कृत विभाग में पंडित बद्री प्रसाद महर्षि की स्मृति में व्याख्यान माला के तहत 11 मार्च को होने वाली व्याख्यानमाला आगे बढ़ाई गई है.

2. आरयू के इंदिरा सेंटर फॉर ह्यूमन इकोलॉजी एनवायरमेंट एंड पापुलेशन स्टडीज की ओर से 21 मार्च को होने वाला नेशनल सेमिनार और इसके अलावा डॉ. अंबेडकर स्टडी सेंटर की ओर से 14 मार्च को होने वाला नेशनल सेमिनार स्थगित किया गया है.

3. वायरस से बचने के लिए अप्रैल के पहले हफ्ते में होने वाला स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का सॉफ्टवेयर एडिशन स्थगित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details