जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने गत 27 फरवरी को द्वितीय श्रेणी संस्कृत अध्यापक भर्ती के जारी परिणाम में अनियमितता के मामले में आरपीएससी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. न्यायाधीश महेंद्र गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश मनीषा सेपट की ओर से दायर याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता संगीता शर्मा ने अदालत को बताया कि आरपीएससी ने द्वितीय श्रेणी संस्कृत शिक्षक भर्ती का परिणाम गत 27 फरवरी को जारी किया था. जिसमें कुछ ऐसे अभ्यर्थियों के नाम भी शामिल कर लिए, जिनके नाम प्रारंभिक परिणाम और दस्तावेज सत्यापन कराने वाले अभ्यर्थियों की सूची में नहीं थे.