जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर पपला गुर्जर को जेल में सुरक्षा देने और दूसरी जेल में शिफ्ट करने को लेकर राजस्थान सरकार से एक सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है. न्यायाधीश महेंद्र गोयल की अवकाशकालीन एकलपीठ ने यह आदेश पपला गुर्जर की अपने पिता के जरिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है.
याचिका में अधिवक्ता सुरेश कुमार ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता पपला गुर्जर की हाई सिक्योरिटी जेल में हत्या की जा सकती है. आशंका जताई कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, एसआई प्रदीप व जेल अधीक्षक संजय चौहान सहित एक अन्य गैंगस्टर सुरेंद्र लंगड़ा उसे जान से मारने की साजिश कर रहे हैं. इसके अलावा उसे सिर्फ 2 घंटे ही सोने दिया जा रहा है. याचिका में कहा गया कि उसे जेल में इतना प्रताड़ित किया जा रहा है कि वह तंग आकर आत्महत्या कर ले. ऐसे में उसे जेल में सुरक्षा दिलाई जाए और देश के किसी अन्य जेल में शिफ्ट किया जाए.