जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने पंचायती राज विभाग की मंजूरी बिना एएनएम का एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर करने के आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने प्रमुख चिकित्सा सचिव और स्वास्थ्य निदेशक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. अदालत ने यह आदेश मूर्ति देवी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
पढ़ेंःमंत्री भंवरलाल मेघवाल का बड़बोलापन, बोले- CM कहेंगे तो मंडावा में जितवा देंगे कहेंगे तो हरवा देंगे
याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता चूरू के भोजान स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम नियुक्त हुई थी. विभाग ने 12 जुलाई 2018 को उसका तबादला बीकानेर के कोलायत में कर दिया. इसे चुनौती देते हुए कहा गया कि सरकार ने ग्रामीण स्वास्थ्य उप केन्द्रों को पंचायती राज विभाग के अधीन कर रखा है. ऐसे में विभाग की अनुमति के बिना उसका तबादला करना गलत है.
पढ़ेंःभाजपा में संतुलन की राजनीति का दौर : सतीश पूनिया, देखें Exclusive Interview
जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के तबादला आदेश पर रोक लगा दी. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर उसका तबादला लालसोट कर दिया. जिसे याचिका में चुनौती दी गई. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने तबादला आदेश पर रोक लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है.